चोरों ने दिया बड़ी घटना को अंजाम दीवाल काट नकदी, जेवर व कपड़े ले उड़े चोर

मवई - अयोध्या

20190907 171552 - चोरों ने दिया बड़ी घटना को अंजाम दीवाल काट नकदी, जेवर व कपड़े ले उड़े चोरमवई/अयोध्या

✍डॉ अंशुमान सिंह

प्राप्त जानकारी के अनुसार मवई थाना क्षेत्र की चौकी सैदपुर के गांव सुनबा में जगत नारायण सिंह के घर बीती रात चोरों ने नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है सूचना पाकर पुलिस ने मौका मुआयना किया भुक्त भोगी परिवार के अनुसार लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुक़सान हुआ है जिसमें नकदी कपड़े गहने आदि शामिल हैं, यद्यपि समाचार प्रेषण तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई थी,सुबह पुलिस महज फोन पर मिली सूचना के अनुसार ही मौके पर आई थी। गांव वासियों के अनुसार रात्रि अक्सर विद्युत ब्यवस्था चौपट रहती है जिससे उक्त कार्य को चोरों ने अंजाम कब दिया किसी को पता ही नहीं चला, गांव वासी विद्युत विभाग पर भी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *