चोरों ने एक घर को बनाया निशाना, ज्वेलरी व नगदी लेकर हुए फरार।
कुमारगंज_अयोध्या।
अयोध्या जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र के पिठला गांव में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। गृह स्वामी जागने व आहट होने पर चोर फायर करते हुए भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।
गृह स्वामी ओम प्रकाश सिंह (पुत्र) स्व शिवनाथ सिंह ने बताया की रविवार की रात और उसके परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। रात करीब 2ः30 बजे के लगभग नींद खुलने पर बाहर जाने के लिए दालान का दरवाजा खोलना चाहा जब दरवाजा नही खुला। उसके बाद प्रकाश को शंका हुई उसके बाद घर के बाहर का दरवाजा खोल कर बाहर सो रहे परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया। पड़ोसी की छत से सीढ़ी के रास्ते घर के अंदर जाकर अपने दालान का दरवाजा खोलने के बाद घर के अंदर देखा कि कमरों के दरवाजे खुले थे। जिनके अंदर रखी अलमारी, बक्से सभी के ताले खुले और सामान-अस्त व्यस्त पड़ें थे। घर के लोग कमरों को देख ही रहे थे कि एक कमरे से अचानक दो चोर निकले और फायर करते हुए सीढ़ी के रास्ते से भागने लगे। घर के लोग चोरों को पकड़ने के लिए दौड़ाया लेकिन चोर भागने में कामयाब हो गए। पीड़ित द्वारा बताया गया कि करीब डेढ़ लाख के आभूषण व 35 हजार रुपये नगद चोर उठा ले गए ।
घटना की सूचना थानाध्यक्ष कुमारगंज संजीव कुमार सिंह, उप निरीक्षक सन्तोष मौर्य अपने दल-बल के साथ गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से जरूरी जानकारी ली। मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ कर थाना ले आई है और पूछताछ की जा रही।