चोरों ने आभूषण विक्रेता की दुकान को बनाया निशाना, हजारों का सामान किया पार।
कूरेभार_सुलतानपुर।
सुल्तानपुर जिले के कुरेभार स्थानीय थाना क्षेत्र में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने आभूषण विक्रेता की दुकान को निशाना बनाया।कूरेभार कस्बे के सेमरी रोड पर स्थिति प्रदीप कुमार उर्फ नगद लाल ज्वेलर्स के नाम से मौजूद आभूषण की दुकान के पीछे अज्ञात चोरों ने पक्की दीवार काटकर हजारों का सामान उठा ले गए। दुकान के पीछे पांच किलो ग्राम वाला गैस सिलेंडर व कटर का सामान बरामद हुआ है।
पीड़ित व्यवसाई प्रदीप कुमार सोनी ने कूरेभार थाना प्रभारी निरीक्षक को कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। सूचना पर घटना स्थल पहुंची कूरेभार पुलिस ने जांच पड़ताल कर कार्रवाई में जुटी। इस बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिली है,छानबीन चल रही है जल्द ही चोर सलाखों के पीछे होंगे।