चोरों का धावा, 25 लाख के जेवर समेत डेढ़ लाख की नकदी की पार, सीसीटीवी में संदिग्ध कैद|
अयोध्या|
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के सैनिक विहार कॉलोनी में सेना से रिटायर्ड नायब सूबेदार के घर बुधवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर डेढ़ लाख से अधिक नकद व 25 लाख से अधिक के सोने, चांदी व हीरे के गहने उठा ले गए।
घटना के वक्त परिवार पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मूल निवास मजरुद्दीनपुर गया हुआ था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। आस-पास के लोगों से पूछताछ करने के बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में पांच से छह अज्ञात लोग दिख रहे हैं। इनकी तलाश में टीमें लगा दी गई हैं।
जिंगल बेल स्कूल के निकट प्लाई फैक्टरी के पास गया प्रसाद दुबे का मकान है। बुधवार को आधी रात के बाद घर में घुसे चोरों ने घर के गेट से कूद कर बड़े इत्मिनान से कमरों में घुसकर बक्सों व अलमारियों का ताला तोड़ा और चोरी कर फरार हो गए। मकान के दक्षिण व पश्चिम में कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। गुरुवार की सुबह पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी।
नगर कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। जांच कराई जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।सीसीटीवी फुटेज में कैद संदिग्ध व मौके पर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम