चोरी गये ल्यूमिनस बैटरी व झटका मशीन के साथ 02 नफर अभियुक्त को पुलिस किया गिरफ्तार।
अयोध्या
अयोध्या श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या महोदय के द्वारा चलाये जा रहे, अपराध नियंत्रण एवं अपराधियो के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री बलवन्त कुमार चौधरी महोदय के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रुदौली श्री आशीष निगम के कुशल पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र कुमार आजाद थाना बाबा बाजार के नेतृत्व मे उप निरीक्षक देवेन्द्रनाथ राय द्वारा मय हमराह का0 सौरभ कुमार व का0 सुधान्शू द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 09.01.2025 को समय 10.27 बजे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 10/2025 धारा 303(2) बीएनएस मे त्वरित कार्यवाही करते हुए, आज दिनांक 09.01.2025 को ही समय 12.14 के आसपास पर 02 अभियुक्त – गौतम (पुत्र) स्व0 सुक्खू निवासी भवानी का पुरवा मजरे घटौली थाना खण्डासा जनपद अयोध्या, विनय उर्फ बब्लू (पुत्र) हरिश्चन्द्र निवासी गम्भा का पुरवा मजरे टेर थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या को डलईमऊ टेर धरमगंज तिराहा बहद ग्राम सैमसी थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या से गिरफ्तार कर अभियुक्तगण द्वारा चोरी किया गया, एक एल्यूमिनस बैटरी एक झटका मशीन बरामद किया गया। अभियुक्तगणो को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।