images 7 7 - चोरी के मोबाईल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।

चोरी के मोबाईल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

चोरी के मोबाईल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।

images 7 7 - चोरी के मोबाईल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।

अयोध्या।

अयोध्या जिले के राजकीय रेलवे पुलिस ने चोरी के मोबाईल के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स मूल रूप से दिल्ली का निवासी है। रेलवे पुलिस ने पकडे गए आरोपी का चालान किया है।

रविवार को जीआरपी अयोध्या कैंट के थाना प्रभारी सूर्य प्रकाश शुक्ल ने बताया कि उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार शुक्ल व विक्टर जेम्स की पुलिस टीम ने प्लेटफार्म नंबर 1 के पश्चिमी छोर पर लगे अयोध्या कैन्ट बोर्ड के पास से 49 वर्षीय मनोज कुमार गुप्ता निवासी मकान नंबर के-1/38 फर्स्ट प्लोर सी.आर. पार्क थाना सी.आर पार्क आली दक्षिण दिल्ली हालपता गद्दोपुर भारतीय खाद्य निगम गोदाम के पास थाना कैन्ट को गिरफ्तार किया है।

images 8 5 - चोरी के मोबाईल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।

इसके पास से पुलिस ने एक स्मार्टफोन बरामद किया है, जो इसने रेलवे स्टेशन पैसेन्जर हाल में चार्जिंग के दौरान चोरी किया था। मामले में दर्ज चोरी के केस में बरामदगी की धारा बढ़ा आरोपी का चालान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *