चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार।
अम्बेडकर नगर।
अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना पुलिस टीम द्वारा चलाए जा रहे, चेकिंग अभियान के दौरान दो युवकों को चेकिंग किया जिनके पास से दो मोटरसाइकिल, मोबाइल एक अदद देसी तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेते हुए न्यायालय भेज दिया है। जैतपुर पुलिस द्वारा 23 अप्रैल को रैदा मोड पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुजर रहे थे पुलिस इन लोगों को रोककर जांच पड़ताल किया तो उनके पास से एक अदद देसी तमंचा, एक कारतूस , दो अदद मोटरसाइकिल तथा तीन अदद मोबाइल बरामद हुआ। जिनकी पहचान सनी उर्फ मृत्युंजय गौड़ निवासी जफरपुर सुकरौली थाना तथा शिवम यादव निवासी भीखपुर थाना जैतपुर के रूप में हुई। मृत्युंजय के ऊपर पूर्व में ही छः मुकदमे तथा शिवम के ऊपर चार मुकदमे दर्ज हैं।
जैतपुर थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।