IMG 20230911 211227 031 - चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार।

चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार।

तारुन-अयोध्या
चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार।

IMG 20230911 211227 031 - चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार।

तारुन_अयोध्या।

अयोध्या जिले के थाना तारुन क्षेत्र के धरमपुर घूरीटीकर में हुई चोरी का खुलासा, चोरी के लगभग 2 लाख रुपए के जेवर बरामद, चार शातिर आरोपी पप्पू बनराजा पुत्र मथुरा निवासी बनगवा थाना महराजगंज जनपद अयोध्या, सुन्दर बनराजा पुत्र मथुरा बनराजा निवासी ग्राम बनगवा थाना महराजगंज जनपद अयोध्या, संजीत कुमार पुत्र रामलाल निवासी भदेसर थाना बीकापुर जनपद अयोध्या, श्रीराम पुत्र निहुरी निवासी नटौली थाना गोशाईगज जनपद सुल्तानपुर हाल पता |ग्राम बनगवा थाना महराजगंज जनपद अयोध्या को मुखबिर की सूचना पर नागपाली मोड गौराघाट रोड से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार लोगों के पास से  एक एक सोने का मंगलसूत्र, सोने का मांग टीका, सोने की चेन, सोने की नथिया, सोने की अंगूठी बरामद, चांदी के एक जोड़ी पाजेब , एक चांदी की करधनी, सात जोड़ी चांदी का पायल, एक चांदी की कमर लोकेट, 29 जोड़ी बिछिया बरामद, 8900 रुपए नगद बरामद, आरोपियों के विरुद्ध कई थानों में दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे, थाना तारुन के धरमपुर घूरी टीकर में 9 सितंबर की रात हुई थी चोरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *