सुलतानपुर में चोरी करते पकड़ी गई महिला, ज्वैलरी शॉप से झाला लेकर बैग में रखा, दुकानदार ने देखा तो पकड़ा|
सुलतानपुर|
सुलतानपुर में एक टप्पेबाज महिला गुरुवार को रंगे हाथ दबोची गई है। उसकी हरकत CCTV कैमरे में कैद हो गई। चार दिन में महिला ने दूसरी बार टप्पेबाजी कर स्थानीय दुकानदारों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। ये मामला बंधुआकला थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार से जुड़ा है।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के अलीगंज स्थित मझना रोड पर गुलाब आभूषण केंद्र पर गुरुवार को एक महिला बुर्के में पहुंची। महिला ने दुकानदार की पलक झपकते ही वहां से झाला पार करना चाहा, लेकिन तब दुकानदार की निगाह सीसीटीवी में उसकी हरकत पर पड़ गई। दुकानदार ने तुरंत महिला को रोक लिया। घर की महिलाओं को बुलाकर उसने तलाशी ली तो झुमका बरामद हुआ। ये खबर क्षेत्र में पहुंची तो आसपास के दुकानदार भी जमा हो गए।
इसी क्रम में जितेंद्र सोनी नाम के ज्वैलरी शॉप के मालिक ने बताया कि 5 दिसंबर को महिला उसकी दुकान पर बुर्के में पहुंची थी। महिला ने जितेंद्र से सामान दिखाने को कहा। जैसे ही जितेंद्र सामने से हटा, महिला ने ढाई-ढाई सौ ग्राम की दो पायल पर हाथ साफ किया और वहां से चलती बनी।
हालांकि बुर्के वाली इस महिला की करतूत जितेंद्र की दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो चुकी थी। जितेंद्र ने बताया कि आज जो महिला पकड़ी गई है। इसी ने हमारे यहां भी टप्पेबाजी की थी। हमने इसकी चूड़ी व हाथ में काले रंग की रिंग से पहचान किया है। फिलहाल दुकानदारों ने पुलिस बुलाकर महिला को पुलिस के हवाले किया है।