लगातार बढ़ रहे खतरनाक कोरोना वायरस ने पूरे देश को अपने आगोश में ले लिया है। जिसको लेकर पूरे देश मे 21दिनों तक सरकार द्दारा लक डाउन की घोषणा के चलते पत्रकार शासन प्रशासन के लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन कराने के लिए कन्धा से कंधा मिलाकर अपनी जान जोखिम में डालकर खबरे कवरेज कर रहे हैं।
ऐसी स्थिति में पत्रकारों की भी सुरक्षा अति आवश्यक हो गयी है और शासन व प्रशासन से तमाम लिखा पढ़ी व माँग करने के बाद भी अभी तक पत्रकारों को कोई भी सुरक्षा किट या सुरक्षा हेतु प्रशिक्षण नहीं दिया गया है।
ऐसी स्थिति में रूदौली नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार अली के पुत्र मो0 शारिक जब्बार द्वारा तहसील रूदौली के पत्रकारों की सुरक्षा को देखते हुए पत्रकारों को हैंडवॉश व गमछा वितरण कर अपनी सुरक्षा करते हुए पत्रकारिता करने की नसीहत दी। मो0 शारिक जब्बार ने कहा कि हम सभी लोगों को लॉकडॉउन का पालन करते हुए अपने हाथों को दिन में कई बार सेनेटाइज करें।बिना आवश्यक कार्य घरों से न निकलें प्रशासन का सहयोग करे।
इस अवसर पर सपा नेता शरीफ़ असलम,मो0 शारिक जब्बार,पत्रकार अब्दुल जब्बार एडवोकेट, अजय गुप्ता,अनिल मिश्रा ,गंगा द्विवेदी ,विनय मिश्रा ,एखलाक अहमद, आसिफ शेख,निहाल अहमद,अलीम कशिश, मो आलम,अबूबकर खान, मो इब्राहीम खां, रेहान खान, शेख आफ़ताब,डा0 मोहम्मद शब्बीर,नितेश सिंह, रवि वैश्य,रवि गुप्ता,अहमद सलीम,काजी इबाद शकीब, प्रेम प्रकाश लोहिया,मो इमरान, तौकीर,मो अरशालान,सिद्दीकी,शाहिद सिद्दीकी,विकास वीर यादव, अबु तालिब, प्रमोद कुमार, रियाज़, अंसारी, सतीश कुमार यादव, रामराज,रामजी गुप्ता एवम समस्त पत्रकार उपस्थित रहे।