चेकिंग के दौरान बस यात्रियों की मौत मामले की जांच शुरु।
अयोध्या।
अयोध्या में बीते शुक्रवार की सुबह एआरटीओ चेकिंग के दौरान स्लीपर बसों में सवार दो यात्रियों की मौत मामले की जांच शुरू हो गई है। आईजी से तूल पकड़ चुके मामले में सम्बंधित बस चालकों सहित जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। इसमें एआरटीओ और प्रभारी निरीक्षक दोनों को आरोपित किया गया है।
सोहावल क्षेत्र के करेरु निवासी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने सम्बंधित दोषी बस संचालक एवं अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी किया है। इसके बाद एसएसपी ने मामले की छानबीन का जिम्मा रौनाही थाने के उपनिरीक्षक रमा शंकर सरोज को सौप आख्या मांगी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे तहसीनपुर टोल प्लाजा पर एआरटीओ प्रवीण कुमार सिंह द्वारा चेकिंग के दौरान दिल्ली से बिहार जा रही बसों को कागजात में कमी पाए जाने पर रौनाही थाने के सामने यात्रियों से भरी बस तीन घंटे खड़ी किया गया था। जिसमें दो अलग अलग बसों के दो यात्रियों की मौत हो गई थी। हालांकि मामले में सम्भागीय परिवहन विभाग स्तर की ओर जांच भी की जा रही है।