नितेश सिंह ब्यूरो रिपोर्ट (अयोध्या)
- ज्योति सिंह (उपजिलाधिकारी रुदौली), राजीव कुमार शुक्ल (उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट), डॉ• धर्मेंद्र कुमार (क्षेत्राधिकारी रुदौली) व उमा शंकर सिंह (क्षेत्राधिकारी राम सनेही घाट) के साथ अन्य अधिकारियों की एक अहम बैठक रौजागांव शुगर मिल पर सम्पन्न हुई।
- बैठक में मुख्य रूप से लगी आचार संहिता के तहत चुनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। और मातहतों को अपने अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी को बखूबी निभाने के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा कहा गया।
- जैसे-जैसे नामांकन व चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे शासन प्रशासन अपनी कमर करता हुआ दिखाई दे रहा है। किसी भी प्रकार की अराजकता का माहौल ना बने इसके लिए प्रसाशन पूरी तरह से मुस्तैद है।
- उपजिलाधिकारी रुदौली ज्योति सिंह ने कहा जगह-जगह बैरिकेडिंग की जा रही है जिससे कोई भी मादक पदार्थ या अन्य अराजक तत्वों पर अंकुश लगेगा। वहीं क्षेत्राधिकारी रुदौली डॉ• धर्मेन्द्र यादव ने कहा हमारे हर एक थानों पर पुलिसिया व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है।
- मेरी हर सम्भव कोशिश रहेगी की लोगों में शांति व्यवस्था बनी रहे और लोग निर्भीक और निडर होकर अपना मतदान करें और यदि किसी भी प्रकार की अराजकता पाई जाती है या फिर किसी के विरुद्ध कोई कमी पाई जाती है उसे कतई बक्शा नही जाएगा।
- वही बैठक में मौजूद उपजिलाधिकारी राम सनेही घाट और क्षेत्राधिकारी राम सनेही घाट ने भी अपने अपने सर्किल में प्रशाशनिक व्यवस्था को पैनी रखने की बात कही। इस मीटिंग में दोनों CO सर्किल में समस्त थाना एवं कोतवाली प्रभारी उपस्थित रहे।