चिन्हित किए जाएंगे अयोध्या के टॉप 10 माफिया और अपराधी :- एसएसपी
अयोध्या के नगद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने मंगलवार को कहा जिले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता ज्ञान किए जाएंगे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए थाना वा टॉप टेन अपराधी व माफियाओं को चिन्हित करना | उनके खिलाफ कार्रवाई करने पर जोर दिया जाएगा पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि हम जल्द ही टॉप टेन अपराधी व माफियाओं द्वारा आयोजित की गई ,अवैध संपत्तियों को चिन्हित करा कर उन पर कार्यवाही की जाएगी | अयोध्या एक संवेदनशील जनपद है उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ब्लैक स्पॉट चेन्नई किए जाएंगे और लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर अभिमान चलाए जाएंगे उन्होंने मीडिया कर्मियों से जिले में कानून का राज स्थापित करने के लिए सहयोग मांगा है | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे का प्रयागराज स्थानांतरण होने के बाद उनके स्थान पर आईपीएस प्रशांत वर्मा को तैनाती दी गई वह उन्नाव के मूल निवासी हैं , और 2014 के आईपीएस अधिकारी हैं इसके बाद वाराणसी में सीओ लखीमपुर खीरी में एसपी आगरा में पुलिस अधीक्षक नगर फतेहपुर और कन्नौज में पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं उन्होंने मेरठ से अपनी नौकरी की शुरुआत की |