चिकित्सक हत्याकांड, अजय नारायण और ड्राइवर की जमानत खारिज।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले में जयसिंहपुर के संविदा चिकित्सक घनश्याम तिवारी की हत्या के मामले में जेल में बंद मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह और उसके ड्राइवर दीपक सिंह की जमानत अर्जी सेशन जज जेपी पांडेय खारिज कर दी। शास्त्री नगर मोहल्ले में बीते 23 सितंबर की शाम चिकित्सक घनश्याम तिवारी को आरोपियों ने पीटकर मरणासन्न कर ई-रिक्शे पर लादकर घर भेज दिया था। घायल चिकित्सक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई थी।
वादिनी के वकील संतोष पांडेय ने जमानत का विरोध कर अर्जी निरस्त करने की मांग की। कोर्ट ने आरोपियों का कृत्य गंभीर मानते हुए याचिका खारिज कर दी।