चार साल के पुत्र को लेकर महिला लापता।
बीकापुर अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में घर पर दो बेटियों को छोड़कर पुत्र के साथ दवा लेने के लिए निकली विवाहिता लापता हो गई। खोजबीन के बावजूद कोई सुराग न मिलने पर पति ने बृहस्पतिवार को कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी है। क्षेत्र के जयलाल मिश्र का पुरवा रुरुखास निवासी भीम कुमार ने बताया कि पांच मार्च को दोपहर में उनकी पत्नी रीना देवी चार वर्षीय पुत्र आकाश के साथ घर से दवा लेने के लिए निकली थीं। शाम तक घर नहीं लौटीं तो नाते-रिश्तेदारों में खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। वह सात और आठ साल की दो पुत्रियों को घर पर छोड़कर गई हैं।
कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि महिला की तलाश कराई जा रही है। (प्रेस न्यूज)