विकास खण्ड रूदौली क्षेत्र में हाल ही में बनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क बारिश की वजह से धंस जाने से एक बड़ा हादसा होते होते बच गया।
यह मामला विकास खण्ड रूदौली क्षेत्र के शुजागंज संपर्क मार्ग से एथर से हरोरा जाने के लिए अभी हाल ही में बनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का है जहां बुधवार की सुबह एक स्कूली वैन छोटे छोटे मासूम बच्चों को इसी मार्ग से लेकर गुजर रही थी तभी तेज बारिश के चलते अचानक सड़क धंस गई और वैन पर सवार मासूमों की जान अटक गई।बड़ा हादसा होते होते टल गया।वैन चला रहे चालक ने यह देखते ही तत्काल तत्प्रता दिखाते हुए बच्चों से भरी वैन को दूसरी ओर मोड़ लिया और चालक की होश्यारी से मासूमों की जिंदगी सुरक्षित बच गई।वहीं ग्राम प्रधान ऐथर राजेन्द्र कुमार ने बताया कि यह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क अभी लगभग चार पांच महीना पहले ही बनी है और बुधवार की सुबह सुबह इसी मार्ग से बच्चों को लेकर निकल रही वैन पर बैठे चालक की सूझबूझ से स्कूली बच्चे बाल बाल बच गए और एक बहुत बड़ी घटना होने से बची।ग्राम प्रधान ने बताया इस सड़क को ठेकेदार भूपेश अग्रवाल ने अभी चार पांच महीना पहले ही बनवाया है और यह सड़क पहली ही बरसात के चंद दिनों में ही बैठ गई।जिससे अब लगभग 25,30 गांवो के लोगों का यही एक मात्र रास्ता बंद हो गया है।इसकी सूचना ठेकेदार भूपेश अग्रवाल को मोबाइल फोन पर देने का प्रयास किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।उन्होंने बताया कि बुधवार से कई गांवों का रास्ता बाधित हो गया है लेकिन गुरूवार तक समाचार भेजे जाने तक सम्बंधित विभाग का कोई अधिकारी इसे देखने तक नहीं आया।ग्राम सभा हरौरा गुजरान के सलमान,ग्राम खैरी के सत्यनारायन व मोहम्मद सुबहान व ग्राम ऐथर के रंगीलाल आदि ग्रामीणों का आरोप है कि गत माह में जिओ टेलिकॉम कम्पनी के केवल डालने के लिए इसी सड़क के किनारे नाली के आकार में गड्ढ़े खोदवाए गए थे।उन्ही गड्ढों की ठीक से पटाई नही की गई जिससे गड्ढों में बारिश का पानी भर गया और सड़क धंस गई।जिससे लगभग 25,30 गांवों का रास्ता बाधित हो गया और उस रास्ते बच्चों को लेकर निकल रही एक स्कूली वैन में सवार सभी नौनिहाल बाल बाल बच गए।ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को तहसील प्रसाशन को सूचना देने के बाद भी गुरुवार तक तहसील प्रसाशन का कोई भी अधिकारी घटना स्थल पर देखने तक नहीं पहुंचा है इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।… Read More
वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक।… Read More
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार। अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना… Read More
पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। अयोध्या। अयोध्या कश्मीर के पहलगाम… Read More
परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज। बीकापुर_अयोध्या।… Read More
कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर। बीकापुर_अयोध्या।… Read More