चार बाल अपचारियों को सजा व अर्थदंड।
अंबेडकरनगर।
अंबेडकरनगर जिले में किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान मजिस्ट्रेट ने बृहस्पतिवार को चार अदालत से को अर्थदंड के बाल अपचारियों साथ ही बाल सुधार गृह भेजने का फैसला सुनाया है। इब्राहिमपुर थाने के एक गांव निवासी बाल अपचारी को यौन उत्पीड़न मामले में कोर्ट ने एक हजार और मारपीट के आरोप में दो माह की सजा सुनाई।
दूसरे बाल अपचारी पर 500 रुपये अर्थदंड के साथ ही दो माह सजा सुनाई गई। जहांगीरगंज थाने में गोकशी के एक केस में गैंगस्टर के आरोपी पर दो हजार रुपये का अर्थदंड और छह माह की सजा सुनाई गई। मालीपुर में मारपीट के मामले में बाल अपचारी पर 500 रुपये का अर्थदंड व तीन माह की सजा सुनाई गई।