चांदी लूटकांड में आरोपित इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिस कर्मियों को एडीजी ने किया बर्खास्त।
कानपुर_देहात।
औरेया जनपद में बीते दिनों सर्राफा व्यापारी से 50 किलो चांदी की लूटकांड में कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बड़ी कार्यवाही की है, उन्होंने कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक और मुख्य आरक्षी को बर्खास्त कर दिया है।
एडीजी कानपुर जोन आलोक सिंह ने मंगलवार को बताया कि बीते दिन कानपुर देहात जनपद के सीमावर्ती जनपद औरैया अंतर्गत एक सर्राफा व्यापारी से कार चेकिंग के दौरान चांदी को जांचकर्ताओं द्वारा ले जाने का मामला प्रकाश में आया था। इस प्रकरण में औरैया जनपद की पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम के साथ कानपुर देहात के भाेगनीपुर थाना में तैनात अमर पाल सिंह, चिंतक कौशिक शर्मा और हेड कांस्टेबल राम शंकर यादव समेत कई और लोगों के गिरफ्तार करते हुए चांदी बरामद कर ली गई थी । इस प्रकरण में इंस्पेक्टर, एसआई और मुख्य आरक्षी की संलिप्तता को देखते हुए उन्हें आरोप के आधार पर विभागीय कार्रवाई करते हुए बर्खास्त कर दिया गया है.