चला स्मृति मंधाना का बल्ला, भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान महिला टीम पर दमदार जीत दर्ज की कॉमनवेल्थ गेम में।
राष्ट्रमंडल खेलों में अपने दूसरे मुकाबले को 8 विकेट से जीतकर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल की उम्मीदों को कायम रखा।
बर्मिंघम :– शानदार गेंदबाजी आक्रमण के बाद स्मृति मंधाना के 63 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को राष्ट्रमंडल खेलों में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन पर ऑल आउट हो गई । बारिश की वजह से मैच को 18 ओवरों का कर दिया गया।
पाकिस्तान की तरफ से ओपनर बल्लेबाज मुबीना अली ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए स्नेहा राना और राधा यादव ने दो-दो विकेट लिए । जवाब में भारत ने 11.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाए।
भारतीय टीम के उप कप्तान स्मृति मंधाना ने 42 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 63 रन की नाबाद पारी खेली शेफाली वर्मा ने 16, एस मेघना ने 14 रन बनाए।
अंतिम चार में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को बारबाडोस को हराना जरूरी।
पाकिस्तान टीम पर जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनी हुई है । भारत का अगला मुकाबला 3 अगस्त को बार बड़ों से होगा पाकिस्तान की या दूसरी हार है। पहले मैच में पाकिस्तान टीम बारबाडोस से हार गई थी इसलिए भारत को अपने अंतिम लीग मैच में बारबाडोस को हर हाल में हराना होगा।