चलती कार बनी आग का गोला, कार सवार ने कूद कर बचाई स्वयं की जान।
अयोध्या।
लखनऊ – गोरखपुर हाईवे पर सोमवार देर शाम चलती कार आग का गोला बन गई। कार सवार लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई। घटना रघुकुल रेस्टोरेंट के पास की है। कार सवार सभी लोग सुरक्षित है।
चालक दीपक सिंह बाबा बाजार रुदौली से फैजाबाद आ रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर रघुकुल रेस्टोरेंट के पास अचानक इनोवा कार में आग लग गई। दीपक कुछ समझ पाते की कार आग का गोला बन गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया।
अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया आग पर काबू कर लिया गया है, चालक दीपक सिंह सुरक्षित है।