76807 - चर्च की भूमि को अपनी बता पूर्व फौजी से ठगी।

चर्च की भूमि को अपनी बता पूर्व फौजी से ठगी।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

चर्च की भूमि को अपनी बता पूर्व फौजी से ठगी।

76807 - चर्च की भूमि को अपनी बता पूर्व फौजी से ठगी।

अयोध्या।

अयोध्या नगर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर स्थित चर्च की जमीन को अपना बता बैनामे के रूप में एक रिटायर्ड फौजी से 22 लाख रुपये ठग लिए गए। फौजी ने रकम मांगी तो उससे मारपीट की गई। पुलिस ने मध्यस्थ समेत बाप-बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।थल सेना से रिटायर्ड नायक सूबेदार श्याम गिरी का कहना है कि वह कैंट क्षेत्र के बनवीरपुर में रहते हैं। उनके पिता भगवान प्रसाद भी सेना में थे और 2015 में एमईएस से रिटायर हुए हैं। पिता के परिचित राम चन्द्र प्रजापति ने शहर में जमीन दिलाने की बात कही और रामनगर पुलिस चौकी के बगल एफजी मिशन चर्च सिविल लाइन्स मोदहा निवासी आशीष कुमार पीटर उर्फ जानी के शिष्य श्याम शंकर व उसके बेटे सचिन चौधरी से मिलवाया।

फौजी का आरोप है कि दोनों ने निवास के बगल खाली जमीन को अपना बताते हुए प्लाटिंग की बात कही। पिता ने बाप- – बेटे को 20 लाख और मध्यस्थ रामचंद्र को 2 लाख दे दिये। बैनामें में आनाकानी करने पर छानबीन कराई तो पता चला कि जमीन चर्च की है। रकम वापस मांगने पर 25 जुलाई को लात घूंसों  से पीटा व जान से मारने की धमकी भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *