बीकापुर में चरम पर पहुंचा चुनाव प्रचार, समाजवादी पार्टी की ओर से जनसंपर्क किया गया तेज।
बीकापुर_अयोध्या।
बीकापुर नगर पंचायत चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आ रही है। चुनाव प्रचार एवं सरगर्मी चरम पर पहुंचती जा रही है।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष पद प्रत्याशी जुग्गीलाल यादव के जेष्ठ पुत्र महेंद्र यादव अपनी युवा टीम के साथ चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। बीकापुर कस्बा से लेकर 1से 11 नम्बर वार्डों में भी जनसंपर्क तेज कर दिया गया है। व्यापारियों, नागरिकों से मिलकर विकास करने का वादा करके समर्थन मांगा जा रहा है। प्रत्याशी जुग्गीलाल यादव ने कहा कि जनता ने फिर मौका दिया तो पूरे नगर में विकास को गति मिलेगी। हर वार्ड में विकास को नया आयाम मिलेगा। सड़क, बिजली, पानी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बीकापुर नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों ने बताया कि सपा प्रत्याशी जुग्गीलाल यादव कभी भी अपने सियासी या निजी फायदे के लिए जातिगत जोड़-तोड़ और धर्म की राजनीति पर यकीन नहीं करते, हालांकि वह सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि सही मायने में वह इंसानियत भाईचारा और सबका साथ सबका विकास के नारे को असलियत में साकार करते नजर आ रहे हैं, यही वजह है कि वह हर छोटे बड़े अमीर और गरीब के दिल में बसने का प्रयास कर रहे हैं। जिसके चलते लोग जाति मजहब से ऊपर उठकर उन्हें वोट देकर आगे विकास का काम कराने की बात कर रहे हैं।
अब देखते हैं कि जुग्गी लाल यादव इस चुनाव में अन्य प्रत्याशियों के अपेक्षा किस हद तक पहुंच रहे हैं यह तो आम जनमानस के लोगों का आशीर्वाद होगा।