1691422397538 - घोटाले की जांच खुद ही कर रहा आरोपी, शिकायत।

घोटाले की जांच खुद ही कर रहा आरोपी, शिकायत।

अयोध्या आस-पास

घोटाले की जांच खुद ही कर रहा आरोपी, शिकायत।

1691422397538 - घोटाले की जांच खुद ही कर रहा आरोपी, शिकायत।

अयोध्या।

अयोध्या जिले के विकासखंड मसौधा क्षेत्र के मैनुउद्दीनपुर गांव में बगैर कार्य के साढ़े चार लाख रुपये के भुगतान के मामले की जांच बीडीओ द्वारा किए जाने पर ग्रामीणों ने सवाल उठाते हुए शिकायत की है। ग्रामीण नरेंद्र तिवारी पुत्र रघुराज तिवारी ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित अधिकारियों से शिकायत में आरोप लगाया कि बिना कार्य के भुगतान होने के मामले की जांच खंड विकास अधिकारी रशेष गुप्ता कर रहे हैं। जबकि, वह स्वयं भी इसमें सलिप्त हैं।  

उन्हीं के डोंगल हस्ताक्षर से भुगतान हुआ है। उन्होंने बिना कार्य की जांच किए भुगतान कैसे कर दिया। उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *