घूस लेते दबोचे गए जेई और दोनों लाइनमैन को भेजा जेल।
गोंडा। गोंडा जिले घूस लेते दबोचे गए पावर कॉर्पोरेशन के अवर अभियंता (जेई) संतोष कुमार और दोनों लाइनमैन धर्मेंद्र प्रसाद तिवारी व सुनील कुमार वर्मा को एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को गोरखपुर में भ्रष्टाचार निवारण की कोर्ट में पेश किया। जहां से तीनों को 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की देवीपाटन मंडल की ट्रैप टीम ने बृहस्पतिवार देर शाम शिकायतकर्ता से 16 हजार रुपये घूस लेते तीनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। खरगूपुर पावर हाउस में तैनात जेई ने उपभोक्ता को बिजली चोरी के मुकदमे से बचाने के एवज में रिश्वत मांगी थी। अधीक्षण अभियंता आशीष सिन्हा ने बताया कि एक्सईएन करनैलगंज से पत्रावली तलब की गई है। थाना इटियाथोक पुलिस से एफआईआर की कॉपी मांगी गई है। अवर अभियंता को जल्द निलंबित किया जाएगा। दोनों संविदाकर्मियों को बर्खास्त किया जाएगा।