घर से युवती लापता, आरोपी युवक के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज|
बीकापुर_अयोध्या|
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 22 वर्षीय युवती घर से अचानक लापता हो गई। लापता युवती के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस द्वारा इनायत नगर थाना क्षेत्र के आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 366 आईपीसी अपहरण करने धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़ित पिता का आरोप है कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री 30 अक्टूबर की रात घर से लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। लापता उनकी पुत्री अपना मोबाइल फोन घर पर छोड़ गई है। उसके फोन पर सबसे ज्यादा काल आरोपी अतुल तिवारी पुत्र स्वर्गीय अशोक तिवारी निवासी सेमरा हरिगटन गंज थाना इनायतनगर के फोन नंबर से आया है। उन्हें विश्वास है कि अतुल ने ही उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर कहीं लेकर चला गया है।