घर में मिली महिला की लाश, 2018 में हुई थी शादी, पुलिस ने पति समेत पांच लोगों पर दर्ज केस किया।
पुराकलंदर-अयोध्या।
अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजापुर माफी गांव में एक विवाहिता का शव घर के अंदर फंदे से लटकता मिला है। पुलिस ने मृतका पूजा यादव के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पूजा यादव का विवाह 2018 में मुकेश यादव के साथ हुई थी और उनके दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र 6 साल और 4 साल है। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के राजापुर माफी गांव निवासिनी पूजा यादव (पत्नी) मुकेश यादव 30 वर्ष का शव घर का अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतका के मायके को जानकारी दी। जानकारी के बाद पहुंचे मायके वालों के मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतका पूजा की शादी राजापुर माफी गांव निवासी मुकेश यादव के साथ 13 फरवरी 2018 में हुई थी, जिनके दो बेटियां हैं बड़ी बेटी मुस्कान 6 वर्ष, छोटी बेटी माही 4 वर्ष है।
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका विवाहिता के पिता चंद्रपाल यादव निवासी बक्षरामपुर थाना कोतवाली बीकापुर की तहरीर पर मृतका के पति मुकेश यादव, देवरा उमेश यादव, जेट धर्मराज यादव, उदय राज यादव व धर्मराज यादव की पत्नी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के संबंध में कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।
मृतका पूजा यादव के पिता चंद्रपाल यादव ने आरोप लगाया है कि बीते 19 नवंबर को पूजा की देवर की शादी हुई है शादी में वे लोग अच्छा दान दहेज पाए हैं। उसी को लेकर पूजा को उलाहना दे रहे थे कि तुम्हारी शादी में इतना कहीं कुछ नहीं मिला। यह बात मेरी बेटी परिजनों को बताया था। और कहा था देवर की शादी होने के बाद से यह सभी लोग हम मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं।