घर में घुस कर युवती से छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

मिल्कीपुर - आयोध्या

images 1 - घर में घुस कर युवती से छेड़छाड़, मुकदमा दर्जअमानीगंज/अयोध्या

खंडासा थाना क्षेत्र के सिधारी बाजार गांव में घर में घुसकर24 वर्षीय युवती से छेड़छाड़ व मारपीट का मामला प्रकाश में आया है घटना के 5 दिन बाद पीड़ित युवती की तहरीर पर खंडासा पुलिस ने छेड़छाड़ मारपीट व जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है आरोपी घटना के बाद से फरार बताया जाता है घटना रात करीब 9:30 बजे की आस पास की है।
पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार खण्डासा थाना क्षेत्र के सिधारी बाजार निवासी 24 वर्षीय युवती ने कहा है कि उसका विवाह इनायत नगर थाना क्षेत्र के ईट गांव निवासी अर्जुन साहू पुत्र नकछेद से तय हुआ था विवाह कैंसिल हो जाने के बाद भी बाद भी आरोपी व्यक्ति 25अगस्त को रात 9:30 बजे युवती के घर में आया और अंदर घुसकर युवती से मारपीट की इसके साथ ही छेड़छाड़ करने लगा हल्ला गुहार होने पर आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भाग खड़ा हुआ पता चला है कि पीड़ित युवती का घर कुमारगंज थाना क्षेत्र के पिडला डोभियारा गांव में है और वह अपने नानी के यहां खण्डासा थाना क्षेत्र के सिधारी बाजार गांव में रहती थी घर पर उसकी नानी और छोटे भाई बहन ही रहते थे उसका पिता बाहर रोजी-रोटी की तलाश में काम करता है पीडिता का विवाह पूर्व में उपरोक्त आरोपी व्यक्ति के साथ तय हुआ था जो 4 माह पूर्व ही स्थगित कर दिया गया था इसके बाद वह शादी का नाजायज दबाव बना रहा था उसी कड़ी में 25 अगस्त की रात 9:30 बजे वह पीड़िता के घर पहुंचा और उसके साथ छेड़छाड़ व मारपीट की घटना को अंजाम दिया घटना के 5 दिन बाद 31 अगस्त को खण्डासा पुलिस ने 452 354 506 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है थानाध्यक्ष खंडासा आर के राणा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है शीघ्र ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *