✍नितेश सिंह, मवई
- चोरी की नीयत से रात में घर में घुसे एक चोर को परिजनों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।घटना मवई थाना क्षेत्र के बाबा बाजार चौराहे की है। बताते हैं कि यहां के निवासी राजू मौर्य के घर में एक युवक पीछे की दीवार के सहारे छत पर चढ़ गया और जीने के रास्ते से आंगन में उतर कर कमरे में चोरी का प्रयास करने लगा। खटपट की आवाज हुई तो गृहस्वामी की आंख गई और उसने शोर मचा दिया। शोर सुनते ही पड़ोसियों ने घेरा बन्दी कर चोर को पकड़ लिया और घटना की सूचना बाबा बाजार चौकी पुलिस को दे दी।
- घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे बाबा बाजार चौकी प्रभारी दृवेश त्रिवेदी ने कथित चोर को हिरासत में ले लिया।पकड़ा गया चोर अजय पुत्र जसकरन इसी थाना क्षेत्र के ग्राम मौलाहरे का निवासी बताया जाता है। मवई के थाना प्रभारी चन्द्रभान यादव ने बताया कि गिरफ्तार चोर को जेल भेजा जा रहा है।