घर में घुसकर चोरों ने किया हाथ साफ, परिजनों को नहीं लगी भनक।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली अंतर्गत हृदईपुर गांव में प्रयागराज हाईवे के किनारे स्थित एक मकान में घुसकर और ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार रात की बताई जाती है। चोरों द्वारा पीड़ित अमरनाथ के घर के अंदर रखी गई 5000 रुपए की नगदी लगभग 60000 के जेवरात सहित अन्य घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया। घर में सो रहे परिजनों को चोरी की भनक तक ना लगी।बुधवार सुबह चोरी की जानकारी होने के बाद पीड़ित ने बीकापुर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाली के उप निरीक्षक राम अवतार द्वारा जांच पड़ताल की गई। पीड़ित द्वारा बताया गया कि घर पर हैंड पंप लगवाने के लिए 5000 रुपए बैंक के जन सेवा केंद्र से निकाल कर लाई थी।