घर देहरादून पहुंचा तिरंगे में लिपटा शव, तो पत्नी निकिता ने इस तरह दी शहीद पति को विदाई, ताबूत चूम कर कहा- आई लव यू

देश
PicsArt 02 19 04.10.01 - घर देहरादून पहुंचा तिरंगे में लिपटा शव, तो पत्नी निकिता ने इस तरह दी शहीद पति को विदाई, ताबूत चूम कर कहा- आई लव यूएक साल पहले ही हुई थी शादी

पुलवामा में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को देहरादून में आखिरी विदाई दी गई। मेजर का पार्थिव शरीर जब तिरंगे में लिपटा उनके घर पहुंचा, तो अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पत्नी निकिता ने ताबूत को चूमते हुए आई लव यू कहा और उन्हें सलाम भी किया। वहीं मेजर की मां ने भी नम आंखों से बेटे को विदा किया। सेना के अफसरों, स्थानीय नेताओं और आम लोगों ने भी शहीद मेजर को श्रद्धांजलि दी। मंगलवार को मेजर ढौंडियाल का अंतिम संस्कार किया गया।

बता दें, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सोमवार को हुए एनकाउंटर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान मेजर विभूति शहीद हो गए थे। उनके अलावा एनकाउंटर में हवलदार एस राम और सिपाही हरि सिंह एवं अजय कुमार भी शहीद हुए थे। मेजर विभूति की शादी पिछले साल अप्रैल में ही हुई थी। वो तीन बहनों के इकलौते भाई थे। वहीं पत्नी निकिता दिल्ली में एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम करती हैं। सोमवार को ही वो देहरादून से दिल्ली वापस लौट रही थीं, अचानक रास्ते में उन्हें पति के शहीद होने की सूचना मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *