अयोध्या।
======= घर के सामने मिला युवक सौरभ सिंह का रक्तरंजित शव। हत्या की आशंका। कोतवाली नगर के रिकाबगंज मुकुट कॉम्प्लेक्स के सामने का मामला।पुलिस मौके पर। परिजनों के मुताबिक 2 दिन पहले जिला अस्प्ताल के सामने युवक सौरभ सिंह से दो युवकों से हुई थी मारपीट।
घर के सामने ही हुई युवक सौरभ सिंह की हत्या। परिवारजनों के मुताबिक 2 दिन पहले जिला अस्पताल के सामने युवक सौरभ सिंह से दो युवकों से हुई थी मारपीट।
