319785113 1228434267712117 8195066018559804554 n - घटिया निर्माण देखकर भड़के जिलाधिकारी, कहा कि संबंधित जिम्मेदारों के विरुद्ध की जाएगी कार्यवाही

घटिया निर्माण देखकर भड़के जिलाधिकारी, कहा कि संबंधित जिम्मेदारों के विरुद्ध की जाएगी कार्यवाही

बीकापुर - अयोध्या

घटिया निर्माण देखकर भड़के जिलाधिकारी, कहा कि संबंधित जिम्मेदारों के विरुद्ध की जाएगी कार्यवाही|

319785113 1228434267712117 8195066018559804554 n - घटिया निर्माण देखकर भड़के जिलाधिकारी, कहा कि संबंधित जिम्मेदारों के विरुद्ध की जाएगी कार्यवाही

बीकापुर_अयोध्या|

जिलाधिकारी नीतीश कुमार द्वारा शनिवार को विकासखंड का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक परिसर में 80 लाख रुपए की लागत नव निर्माणाधीन किसान कल्याण केंद्र भवन के निर्माण में बालू और घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग देखकर जिलाधिकारी भड़क गए और कड़ी नाराजगी जताई गई है तथा कहा कि संबंधित जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना की सूची और पत्रावली का निरीक्षण किया गया। और प्रगति रिपोर्ट को देखा। प्रधानमंत्री आवास योजना में पारदर्शिता अपनाने के लिए कहा गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय उपस्थिति रजिस्टर की भी जांच की गई। उपस्थित पंजिका में गड़बड़ी देखकर अधिकारियों कर्मचारियों से जवाब सवाल तलब किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा टीम के साथ पूरे ब्लॉक परिसर में घूम घूम कर विभिन्न पटल का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा कृषि रक्षा इकाई, मृदा परीक्षण केंद्र, खंड शिक्षा अधिकारी आवास तथा कर्मचारियों के जर्जर आवासों का भी निरीक्षण किया गया और जर्जर आवासों की मरम्मत और साफ सफाई का दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि निरीक्षण के दौरान जहां कमियां मिली हैं वहां सुधार करने का दिशा निर्देश दिया गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *