ग्राम प्रधान सहित एक दर्जन अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ बीकापुर कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज आक्रोशित प्रधान संघ ब्लॉक इकाई बीकापुर द्वारा तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन
ग्राम प्रधान सहित एक दर्जन अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ बीकापुर कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज आक्रोशित प्रधान संघ ब्लॉक इकाई बीकापुर द्वारा तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन
विकासखंड क्षेत्र के गोविंदपुर ग्राम प्रधान सहित एक दर्जन अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ कोतवाली पुलिस द्वारा बलवा, मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किए जाने से आक्रोशित प्रधान संघ ब्लॉक इकाई बीकापुर और ग्रामीणों द्वारा शनिवार को तहसील परिसर में पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया गया। तथा 3 सूत्री मांग पत्र उप जिलाधिकारी को सौंप कर समस्या के निराकरण की मांग की गई।
पंचायत भवन परिसर में में बंद किए गए छुट्टा मवेशियों को गौशाला में छोड़ने के दौरान 20 फरवरी की शाम वाहन चालक सतीश कुमार निवासी कुंधौरा रसूलाबाद जनपद रमाबाई नगर शिकायत पर कोतवाली पुलिस द्वारा केस दर्ज किया गया है ।
मांग पत्र में ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों के ऊपर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे को समाप्त किए जाने, सहित अन्य मांग शामिल है। धरना प्रदर्शन और मांग पत्र देने वालों में प्रधान संघ अध्यक्ष रविंद्र यादव सहित तमाम लोग शामिल रहे। मौके पर पहुंचे बीकापुर के पूर्व उप जिलाधिकारी बृजेंद्र द्विवेदी और नायब तहसीलदार गजानन दुबे द्वारा वार्ता के बाद जांच पड़ताल करवा कर समस्या के समाधान किए जाने का आश्वासन दिया गया।