सुरेंद्र प्रताप सिंह
बीकापुर-अयोध्या
♦स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सभा रामनगर में प्रधान अशोक यादव एवम् ग्रामीणों ने जगह-जगह वृक्षारोपण किया ।
♦प्रदेश सरकार के निर्देश पर बीकापुर विकासखंड क्षेत्र में वृक्षा रोपण कार्य जोरों से चल रहा है,ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे और वृक्ष लगा रहे हैं।
♦बीकापुर क्षेत्र के ग्राम सभा रामनगर में ग्राम प्रधान अशोक यादव व ग्राम पंचायत अधिकारी अंजू वर्मा,रोजगार सेवक बैजनाथ पाल के साथ वृक्षारोपण का कार्य किया गया तथा वृक्षों के रखरखाव के लिए गांव से ही लोगों को नियुक्त किया गया जो इनकी देखरेख करेंगे वही गांव में वृक्षारोपण के कार्यक्रम के दौरान गांव के सैकड़ों लोग मौजूद थे। 500 पौधों का रोपण किया गया प्रधान अशोक यादव ने बताया कि पेड़ों की देखरेख के लिए क्षेत्रीय ग्रामीणों को जिम्मेदारी दी गई है मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने इस धरा को हरा भरा करने की ठानी है हम सबकी भी नैतिक जिम्मेदारी है ,ताकि पर्यावरण शुद्ध हो सके । लगभग 2000 दो हजार पेड़ ग्राम पंचायत में लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है और साथ ही लोगों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया जा रहा है पिछले सप्ताह भी वृक्षारोपण किया था।