ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए घटिया निर्माण की ग्रामीणों ने की शिकायत

Uncategorized रुदौली - अयोध्या

PicsArt 01 11 06.16.23 - ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए घटिया निर्माण की ग्रामीणों ने की शिकायत✍सतीश यादव रूदौली/अयोध्या

  • ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम सभा मे कराए गए घटिया नाली तथा खड़ंजा निर्माण की शिकायत ग्रामीणों ने ऑनलाइन शिकायत के माध्यम से की है।
  • मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा फत्तापुर खुर्द का है जहां के मौजूदा ग्राम प्रधान द्वारा गांव की नालियों तथा सड़को का निर्माण घटिया किस्म की सामग्री से कराया गया जिसके फलस्वरूप ये नाली तथा सड़के कुछ महीनों में दगा दे गई।
    और नालियां टूट फुट कर सड़कों पर बहने लगी जिससे उत्त्पन कीचड़ में ग्रामीणों का चलना दूभर हो गया है यही नही नन्हे मुन्हे नौनिहाल सुबह सुबह इसी रास्ते से कीचड़ को झेलते हुए स्कूल जाने को मजबूर हैं।
  • गांव के निवासी हरभजन यादव,राम कैलाश यादव,सज्जन यादव,सतीश यादव, ने बताया कि हम लोग न जाने कितनी बार ग्राम प्रधान से लेकर ग्राम विकास अधिकारी अनिल यादव के चक्कर लगाए लेकिन कोई कार्य नही हुआ वहीं अभी हाल ही में ग्राम विकास अधिकारी अनिल यादव द्वारा कहा गया कि हम अपने हिसाब से काम करवाएंगे आप ग्रामवासियों के हिसाब से नही हमे जब कार्य कराना होगा कराएंगे आप लोगों को जो भी करना है जाओ कर लो आप लोग मेरा कुछ नही बिगाड़ पाओगे।
    आक्रोशित ग्रामीणों ने इसकी ऑनलाइन शिकायत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *