ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को लेकर हंगामेदार हुई बैठक , गहमागहमी का माहौल मिला देखने को।

बीकापुर_अयोध्या।
विकासखंडं बीकापुर पर ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में जिला पंचायत सदस्य, ग्राम सभा प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को लेकर हंगामेदार बैठक हुई। बैठक के दौरान सदन में दोनों तरफ से काफी गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। थोड़ी देर के लिए ग्राम सभा प्रधान बैठक का बहिष्कार करते हुए सदन से बाहर चले गए। सदन में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रह। ग्राम प्रधान का कहना है कि आज की जो मीटिंग बुलाई गई थी आज की मीटिंग में एजेंडा क्या है। इसकी जानकारी प्रधानों को नहीं थी। तो दूसरी तरफ सदन के अध्यक्ष ने बताया की प्रमुख एजेंडा की जानकारी ग्राम सभा प्रधान को व्हाट्सएप कर दिया गया था। बैठक के दौरान ग्राम सभा प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के मानदेय व भत्ता को लेकर सदन के दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक के साथ-साथ नाराजगी भी देखने को मिली। सदन की कार्यवाही थोड़ी देर के लिए रुक गई। सदन की कार्रवाई को वकआउट करते हुऐ ग्राम सभा के जो प्रधान सदन से बाहर चले गए थे। मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए प्रधान प्रतिनिधि ने बताया आज की बैठक का हम बहिष्कार करते हैं और इस बैठक से हमें कोई लेना देना नहीं है। प्रधान प्रतिनिधि का कहना है मीटिंग की सूचना ग्रामसभा प्रधानों को मोबाइल के माध्यम से दी गई। जब इस मुद्दे को लेकर खंड विकास अधिकारी से प्रश्न किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने यह भी बताया कि मीटिंग निरर्थक रही बुनियाद रही और इस मीटिंग में विकास से संबंधित कोई चर्चा नहीं की गई।