ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम अवैध गांजे की बिक्री
हैदरगंज_अयोध्या|
मादक पदार्थो की बिक्री पर जिन वस्तुओं के लिए प्रतबिंध लगाया गया है उनमें गांजे की बिक्री क्षेत्र में पूर्ण रूप से प्रतबिंधित है।
लेकिन इसकी बिक्री हैदरगंज थाना क्षेत्र के सिहोरिया चौराहा , बैती, रखौना में खुलेआम की जा रही है। जिसके लिए शासन प्रशासन कोई अवरोधात्मक कार्रवाई करते हुए नजर नहीं आ रहा है परिणामस्वरूप यह गोरखधंधा दिन दूरी रात चौगुनी फल-फूल रहा है। चूंकि गांजा एक प्रतबिंधित मादक पदार्थ है।
प्रदेश में गांजे की बिक्री पूर्ण रूप से वर्जित है और इसको रोकने के लिए आबकारी एवं पुलिस विभाग को अनेक अधिकार एवं साधन सुविधा सरकार द्वारा मुहैया करायी गयी है। बावजूद इसके गांजा सेवन करने वाले नशेडिम्यों को हर जगह आसानी से गांजा उपलब्ध हो जा रहा है। अब गांजे का कारोबार ग्रामीण अंचलों में कुटीर उद्योग का रुप अख्तियार करता जा रहा है। क्षेत्रीय पुलिस भी उनके गोरख धंधे को बेरोक टोक चलाने में प्रमुख भूमिका निभाती है।
कभी-कभी आला अधिकारियों के कड़े रुख दिखाने पर हैदरगंज पुलिस माफियाओं के इशारे पर उनके प्रतिद्वंद्वियों को पकड़कर कुछ मात्रा में गांजे की बरामदगी दिखाकर अपनी पीठ ठोकवा लेते हैं। क्षेत्र के सिहोरिया चौराहा,बैती,रखौना में गांजे की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। पुलिस के संरक्षण में चल रहा यह मादक व्यवसाय नवयुवकों को तेजी से अपने गिरफ्त में लेता जा रहा है।