ग्रामीणों ने मवेशी चोर को पकड़ा, पेड़ में बांधा पुलिस बुलाकर किया हवाले।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले में जयसिंहपुर थाना क्षेत्र में मवेशी चोर गिरोह के एक सदस्य को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने पकड़े गए आरोपी को पहले जमकर धुनाई करने के बाद उसको पुलिस बुलाकर हवाले कर दिया। पुलिस ने आज उसे चालान कर जेल भेजा है। पकड़ा गया आरोपी अमेठी जिले का निवासी बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बेलगरा गांव में पशुपालक रामदीन रोजाना की तरह शुक्रवार रात घर में सो रहे थे। देर रात करीब 12 बजे उन्होंने कुछ आवाज सुनी। जब वे अपनी पशुशाला की तरफ देखे तो उन्हें वहां से मवेशी नदारद मिले। इस पर उन्हें संदेह हुआ। रामदीन फौरन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिंक रोड की तरफ पहुंचे। वहां एक पिकअप पर कुछ लोग भैंस लादते दिखे। इस पर रामदीन ने वाहन के पास पहुंचकर दिलेरी दिखाया और एक युवक को दबोच लिया।
उसने शोर मचाना शुरू किया। शोर-शराबा सुनकर जब तक ग्रामीण पहुंचते, अन्य लोग वाहन व मवेशी छोड़कर फरार हो गए। लेकिन घटनास्थल पर कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने आरोपी युवक की जमकर धुनाई की। पकड़ा गया युवक अमेठी जिले का रहने वाला है। ग्रामीणों की सूचना पर जयसिंहपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक व उसके साथ बरामद वाहन को हिरासत में लेकर थाने गई।
जयसिंहपुर कोतवाल प्रेमचंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की जांच किया गया। युवक ने अधिक मात्रा में नशा कर रखा था। उसके साथियों की तलाश की गई लेकिन वे भाग निकले हैं। आज आरोपी को जेल भेजा गया है। अन्य की तलाश जारी है।