ग्रान्ट एक्ट की 25 एकड़ भूमि से अवैध क़ब्ज़ा रुदौली तहसील प्रशासन ने हटवाया।

अयोध्या उत्तर प्रदेश रुदौली - अयोध्या

IMG 20200621 WA0013 - ग्रान्ट एक्ट की 25 एकड़ भूमि से अवैध क़ब्ज़ा रुदौली तहसील प्रशासन ने हटवाया।

✍नितेश सिंह, अयोध्या

  • रूदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम मीसा/मेहनौरा में ग्रान्ट ऐक्ट की भूमि पर तहसील प्रशासन ने शनिवार को अबैध निर्माण का ढहा कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया है। इसकी शिकायत गांव के अधिवक्ता राम प्रसाद यादव ने डीएम अयोध्या से की थी।
  • नायब तहसीलदार बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए अवैध निर्माण की जांच कराकर जेसीबी मशीन से हटाने के निर्देश दिए थे।
  • एसडीएम के निर्देश पर मेहनौरा मे गाटा संख्या 97 छ व मीसा मे 786 पर अवैध निर्माण पाया गया है। जिसे तहसील प्रसाशन ने पहुंच कर जेसीबी मशीन से गिरा दिया है।IMG 20200620 WA0008 - ग्रान्ट एक्ट की 25 एकड़ भूमि से अवैध क़ब्ज़ा रुदौली तहसील प्रशासन ने हटवाया।
  • एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने बताया 25 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण पाया गया।जिसका सीमांकन करा कर जल्द ही लोगों का कब्जा से कब्जा मुफ्त कराया जायेगा। अवैध रुप से मकान बना कर रह रहे लोगों को एक सप्ताह मे खाली करने की नोटिस जारी की गयी है। समय सीमा के अंदर खाली नही किया गया तो मजबूर होकर पुनः जेसीबी मशीन से गिराने का कार्य किया जायेगा।
  • मौके पर कानून गो राम केवल यादव, लेखपाल सौरभ सिंह, हल्का लेखपाल विजय मिश्रा, यशवंत प्रताप व एसआई सुरजीत मौर्य सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
  • अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंची टीम के वापस होने के बाद दो पक्षों में मारपीट में 3 लोग घायल हो गए। कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बताया कि ग्राम महनोरा में गवर्नमेंट ग्रांट एक्ट की भूमि से कब्जा हटाने के लिए राजस्व पुलिस टीम गई थी।
  • टीम वापस होने के बाद ग्राम प्रधान राम मिलन यादव व उनके भाई राम सिंगार और परिजनों की कहासुनी अधिवक्ता राम प्रसाद यादव के परिजनों से हो गई।जिसमें दोनों पक्षों की मारपीट में 3 लोग घायल हुए हैं।IMG 20200621 WA0011 - ग्रान्ट एक्ट की 25 एकड़ भूमि से अवैध क़ब्ज़ा रुदौली तहसील प्रशासन ने हटवाया।
  • प्रधान पक्ष के राम सिंगार और अधिवक्ता राम प्रसाद यादव के पुत्र अमरेंद्र यादव और उर्मिला यादव को चोट आई है।जिनको मेडिकल के लिये भेजा गया है। दोनों पक्षों की तहरीर पर एक दूसरे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *