ग्रमीणों ने लगाया कोटेदार पर खाद्यान्न व् मिट्टी का तेल न वितरण करने का आरोप मुख्यमंत्री सहिंत उच्च अधिकारियों से लगाई गुहार

रुदौली - अयोध्या

FB IMG 1568025164184 - ग्रमीणों ने लगाया कोटेदार पर खाद्यान्न व् मिट्टी का तेल न वितरण करने का आरोप मुख्यमंत्री सहिंत उच्च अधिकारियों से लगाई गुहाररुदौली/अयोध्या

सरकार जनता को सीधा लाभ पहुँचाने के लिए सार्वजानिक वितरण प्रणाली को चाहे जितना भी पारदर्शी बना ले लेकिन उचित दर विक्रेता काला बाजारी करने के नए नए तरीके अपना लेते है।ऐसा ही एक मामला विकास खण्ड रूदौली के एक गांव में सामने आया है।जहाँ के उचित दर विक्रेता पर ग्रामीणों ने माह मई से खाद्यान्न व् मिट्टी का तेल न वितरित करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है।
जानकारी के अनुसार विकास खण्ड रूदौली के पारा पहाड़पुर गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी,ज़िलाधिकारी,प्रमुख सचिव,मुख्यमंत्री सहिंत तमाम उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि ग्राम पारा पहाड़पुर की उचित दर विक्रेता लता शर्मा के पति दबंगई के बल पर गांव में ई मशीन पर फिंगर लगवा लेते है और राशन व् मिट्टी का तेल का वितरण न कर ब्लेक कर लेते है।ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि कोटेदार की दुकान जब भी जाओ तो बन्द ही मिलती है।ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में की गयी शिकायत की जांच करने पूर्ति निरीक्षक गए थे लेकिन कोटेदार के पति की दबंगई की वजह से उन्हें अधिकारियो ने वापस बुला लिया।ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर भी कोटेदार के साथ मिली भगत का आरोप लगाया है।उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने बताया कि पारा पहाड़पुर का मामला संज्ञान में है जाँच कराइ जा रही है।गड़बड़ी पाये जाने पर उचित दर विक्रेता के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *