गोसाईगंज थानाध्यक्ष पर गिरी गाज, DIJ ने किया तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर।
अयोध्या।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/डीआईजी मुनिराज जी ने गोसाईगंज थानाध्यक्ष अक्षय कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जाता है कि शिकायतों की अनदेखी और सीयूजी नम्बर रिसीव न करने के मामले में उन्हें लाइन हाजिर किया गया है। अयोध्या जिले में तैनात प्रभारी निरीक्षक व उप निरीक्षकों द्वारा सीयूजी नम्बर न उठाने के अलावा अन्य शिकायतें भी मिल रहीं हैं। सूत्रों का कहना है कि अभी कई और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है। इससे पूर्व गुरुवार को रिकाबगंज चौकी के सिपाही शशिकांत को एक व्यापारी नेता से घूस मांगने के मामले में लाइन हाजिर किया जा चुका है।