गोसाईंगज बाजार में जीएसटी विभाग की छापेमारी, ज्वैलर्स की दुकान पर 8 घंटों से चल रही कार्यवाही।

अयोध्या।
गोसाईगंज बाजार में जीएसटी विभाग ने एक ज्वेलरी की दूकान पर छापेमारी की है। शुक्रवार को दिन के साढ़े तीन के आसपास जीएसटी विभाग की टीम की तीन गाड़ी बाजार में दाखिल हुई और गोसाईगंज बाजार की राममिलन सर्राफ की दूकान पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक रात 11 बजे तक कार्यवाही चल रही है।जीएसटी टीम पहुंचते ही दुकान के सारे कागजात जब्त कर जांच में जुट गयी।मौके पर टीम की कार्यवाही चल रही है।इस दौरान दुकान का शटर व दरवाजा बंद रहा।दूकान से किसी को अंदर बाहर नहीं आने जाने दिया गया।बताया जाता है कि कार्यवाही करने में दसियों लोगो की टीम है,जो जीएसटी चोरी की आशंका में कार्यवाही कर रहे है। जीएसटी टीम की आमद से पूरे बाजार में हड़कम्प मच गया और लोग एक दूसरे से हाल हवाल लेते रहे।जीएसटी टीम के साथ कोतवाली पुलिस भी मौजूद है।