गोवंश लदे पिकअप को पुलिस ने खदेड़ा, पिकअप छोड़ गौ तस्कर हुए फरार, तलाश में जुटी पुलिस।
अयोध्या ।
अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के सरसवा गांव में गुरुवार की देर रात को गोवंश से भरी एक पिकअप वाहन को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। लेकिन गौ तस्कर भागने में सफल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 1 बजे के आसपास सरसावां गांव में पिकअप गाड़ी पर 8 गोवंश लादकर ले जा रहे पशु तस्करों को ग्रामीणों ने देख लिया। जिसकी सूचना 112 पुलिस सहित हैदरगंज थाने की पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचकर गोवंश से लदी पिकअप वाहन को रुकने का इशारा किया। जिस पर पशु तस्करों ने पुलिस गाड़ी को साइड मारते हुए भागने लगे। तो पुलिस की दोनों गाड़ियों ने घेराबंदी कर कुछ दूर तक पिकअप वाहन का पीछा किया। हड़बड़ाहट में पिकअप सवार गौ तस्कर सड़क के किनारे नापदान में पिकअप लेकर घुस गए और छोड़कर खेतों और झाड़ियों के रास्ते भागने में सफल रहे। हालांकि पुलिस ने पिकअप में लदे 8 गोवंशो को स्थानीय ग्रामीणों की सुपुर्दगी में दे दिया और पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर थाने लाया गया।
थानाध्यक्ष मो0 अरशद ने बताया पशु तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया है। गौतस्करों की तलाश जारी है।