IMG 20240105 180845 367 - गोला बाजार खजुराहट रेलवे फाटक के बगल गांजे की बिक्री की चल रही अवैध दुकान।

गोला बाजार खजुराहट रेलवे फाटक के बगल गांजे की बिक्री की चल रही अवैध दुकान।

बीकापुर - अयोध्या

गोला बाजार खजुराहट रेलवे फाटक के बगल गांजे की बिक्री की चल रही अवैध दुकान।

IMG 20240105 180845 367 - गोला बाजार खजुराहट रेलवे फाटक के बगल गांजे की बिक्री की चल रही अवैध दुकान।

बीकापुर_अयोध्या
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र गोला बाजार खजुराहट के रेलवे फाटक के बगल के•के•ए•डी•इंटर कॉलेज के निकट मादक द्रव्य गांजे का अवैध कारोबार खूब जमकर फल फूल रहा है । जिसके मकड़जाल में फंसकर छात्र युवाओं की जिंदगी चौपट हो रही है। जहां एक और प्रदेश सरकार ने शिक्षण संस्थाओं की दीवारों पर धूम्रपान को लेकर बड़े-बड़े स्लोगन और जुर्माने का प्रावधान उल्लिखित करा दिया है वहीं दूसरी ओर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के गोला बाजार रेलवे फाटक के निकट गुमटी पर हो रहा अवैध गांजे का अवैध कारोबार प्रदेश सरकार के उस दावे को ठेंगा दिखा रहा है।
बताते चलें कि बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के के के डी इंटर कॉलेज के पास एक चाय, पान की गुमटी पर अवैध गांजे का कारोबार खूब जमकर फल फूल रहा है।
इस अवैध कारोबार के चक्कर में फस कर तमाम छात्रों जिंदगियां चौपट हो रही हैं मात्र 5 ग्राम गांजा की पुड़िया की कीमत 80 से 100 रुपए तक कारोबारी युवक द्वारा वसूला जाता है।
देखने वाली बात यह है कि पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी क्या इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगा पाएंगे अथवा अपने मातहतों पर क्या कार्यवाही करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *