गोरखपुर से लखनऊ की ओर तीव्र गति से जा रही बस पेड़ से टकरा गई।
अयोध्या।
अयोध्या जिले की कोतवाली रौनाही थाना के सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र बरई खुर्द बरेसर के बीच गोरखपुर से लखनऊ की ओर तीव्र गति से जा रही हैदरगढ़ डिपो की बस पेड़ से टकरा गई। ओवर टेक करते हुए बस अनियंत्रित हो गयी और पेड़ की टक्कर से आगे से पीछे तक चीरते हुए दो खंडो मे बंट गई। देर शाम हुई इस घटना में बस कंडक्टर सहित सात लोग घायल हो गए हैं।एक महिला यात्री की हालत गंभीर है। दलबल के साथ चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रुदौली भिजवाया।जिसमें एक महिला की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि घायल किशोरों के परिजन मवई क्षेत्र तथा महिला सवार गोरखपुर से लखनऊ जा रही थी।घायल के परिजनों को सूचना देकर सुरक्षित सवारियों को अन्य बस से गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त बस सवारों की चीख पुकार सुन राहगीरों ने घटना की सूचना चौकी प्रभारी रवीश कुमार को दी।