अयोध्या जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगांव चौकी क्षेत्र के फजलपुर गांव से गोमती नदी में नाव से मछली मारने के दौरान नदी में डूबे दूसरे मछुआरे का शव घटना के तीसरे दिन भी बरामद नहीं हो सका है। हालांकि प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज रतन सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम नदी में रेस्क्यू कर लापता युवक के शव की तलाश में जुटी हुई है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि फजलपुर गांव निवासी राम किशोर (पुत्र) सजाऊ गांव के ही राममिलन (पुत्र) राम आनंद के साथ गांव के पास से गुजरी गोमती नदी में रविवार की शाम करीब 6ः00 बजे मछली का शिकार करने के लिए इदिलपुर घाट पर गए थे। मछली पकड़ने के दौरान दोनों लोग नदी में डूब गए थे और उनका मोबाइल छोटी नाव में घाट से करीबन 1 किलोमीटर दूर बरामद हुआ था।
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में रेस्क्यू शुरू कर दिया था जहां तलाश के दौरान राममिलन का शव तो बरामद हो गया था किंतु रामकिशोर का शव नहीं मिल सका था। प्रभारी निरीक्षक ने स्थानीय गोताखोरों के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर बुलाया और मंगलवार को देर शाम तक रेस्क्यू जारी रहा, किंतु राम किशोर का शव अभी बरामद नहीं हो सका है।
प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह ने बताया कि मामले में एसडीआरएफ की टीम कड़ी मशक्कत कर रही है। स्थानीय गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है। उम्मीद है कि जल्दी ही शव बरामद हो जाएगा।
चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।… Read More
वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक।… Read More
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार। अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना… Read More
पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। अयोध्या। अयोध्या कश्मीर के पहलगाम… Read More
परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज। बीकापुर_अयोध्या।… Read More
कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर। बीकापुर_अयोध्या।… Read More