17 09 2022 three died in gonda 1 23076438 - गोंडा में बारिश के चलते बड़ा हादसा, करंट से दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत

गोंडा में बारिश के चलते बड़ा हादसा, करंट से दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत

गोंडा - उत्तरप्रदेश

गोंडा में बारिश के चलते बड़ा हादसा, करंट से दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत |

17 09 2022 three died in gonda 1 23076438 - गोंडा में बारिश के चलते बड़ा हादसा, करंट से दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत

गोंडा |

गोंडा जिले में करंट लगने से दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई है। परिवारजन और आसपास के लोग आनन फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए , जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बेटे के शवों को देखकर परिवारजन रोने-चिल्लाने लगे। गांव में भी मातम छा गया। मिली जानकारी के अनुसार तीनों चौरी चौराहा पर पुस्तक भंडार चलाते हैं जहां से तीनों शाम को बाइक से घर वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। घटना शुक्रवार की देर शाम की है।
कोचा कासिमपुर निवासी शुभम सैनी (उर्फ) सहजराम, सुमित (उर्फ) शुभम कनौजिया व विनय (उर्फ) नीतीश कर्नलगंज बाजार से घर जा रहे थे। खाले कोचा गांव के पास बरसात से शीशम का पेड़ हाईटेंशन बिजली के तार पर गिर गया था। इससे तार टूटकर नीचे पानी में गिर गया।
बताया गया कि वहां मौजूद एक महिला ने बाइक सवार को तार टूटने की जानकारी दी। जब तक बाइक रोकते तब तक वह बाइक समेत पानी में चले गए। करंट लगने से तीनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बिजली लाइन कटवाई। इसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां तीनों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। कोचा कासिमपुर के रहने वाले दोनों सगे भाई सुमित (उर्फ) शुभम कनौजिया व विनय (उर्फ) नीतीश की मौत की सूचना मिलते ही परिवारजन में कोहराम मच गया। जो जैसे था वह वैसे ही अस्पताल की तरफ दौड़ पड़ा। गांव के लोग भी पहुंच गए। परिवारजन दहाड़े मार-मारकर रोने चिल्लाने लगे।
उपनिरीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि तीनों बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में बरसात के दौरान शीशम का पेड़ बिजली के तार पर गिर गया था। जहां एक महिला ने तीनों को तार गिरे होने की जानकारी देनी चाही थी लेकिन, तब तक बाइक पानी में चली गई। इससे हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *