306883160 821315575540839 6266516620753513009 n 1 - गोंडा में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, नवाबगंज एसएचओ के खिलाफ हत्या का दर्ज हुआ मुकदमा

गोंडा में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, नवाबगंज एसएचओ के खिलाफ हत्या का दर्ज हुआ मुकदमा

गोंडा - उत्तरप्रदेश

गोंडा में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, नवाबगंज एसएचओ के खिलाफ हत्या का दर्ज हुआ मुकदमा|

306883160 821315575540839 6266516620753513009 n - गोंडा में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, नवाबगंज एसएचओ के खिलाफ हत्या का दर्ज हुआ मुकदमा
गोंडा |
जिले के नवाबगंज थाने में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई। युवक के पिता ने पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। नवाबगंज के जैतपुर चौहान पुरवा इलाके में बीते दिनों झोलाछाप की हत्या हो गई थी। इस मामले में पुलिस एक युवक को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही थी। नवाबगंज और एसओजी की पूछताछ में युवक की तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
वहीं एसएसपी आकाश तोमर ने नवाबगंज थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह, एसओजी प्रभारी अमित यादव को सस्पेंड कर दिया है। थानाध्यक्ष के खिलाफ उन्हीं के थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
दरअसल देवनारायण उर्फ देवा बिजली विभाग में संविदा के पद पर लाइनमैन का नौकरी करता है। बीते दिनों जैतपुर चौहान पुरवा में हुई झोलाछाप डॉक्टर की हत्या के मामले में नवाबगंज और एसओजी पुलिस ने पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी में लिया था। बुधवार दोपहर 3 बजे गांव के प्रधान और पिता ने अपने बेटे देव नारायण को नवाबगंज पुलिस और SOG को पूछताछ के लिए सौंपा था।
पिता राम बहादुर यादव ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर की हत्या हुई थी। उसके मोबाइल में मेरे बेटे का नंबर था। पुलिस ने कहा कि कुछ सवाल पूछने के बाद लड़के को छोड़ देंगे। मैं थाने में जाकर बैठ गया था। नवाबगंज पुलिस ने एसओजी को सौंप दिया था। पुलिस वालों ने मेरे बेटे को बहुत पीटा। परिवार के आरोपों के बाद गुस्साए लोगों ने जिला अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें शांत कराया।
जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि बीते दिनों हुई एक हत्या के मामले में पूछताछ के लिए एक युवक को थाने में लाया गया था। परिवार वाले भी वहीं मौजूद थे। युवक से अलग पूछताछ की जा रही थी। जैसा कि वहां पर उपस्थित थाने वालों ने बताया कि पूछताछ के दौरान इसकी तबियत खराब हुई।
उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। यहां पर मैंने मृतक युवक की बॉडी देखी है। कोई विजिबल इंजरी नहीं है। पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके अलावा परिवार वाले जो भी तहरीर देंगे। फिलहाल नवाबगंज थानाध्यक्ष और एसओजी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि गोंडा में पुलिस द्वारा एक पिछड़े जाति के युवक देवनारायण यादव को योगी जी की बेलगाम पुलिस ने कस्टडी में मार डाला। लखीमपुर में दलित बालिकाओं की गैंगरेप और हत्या के बाद गोंडा में पिछड़े की पुलिसिया हत्या योगी सरकार में दलितों पिछड़ों पर अत्याचार की कहानी कह रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *