गैर समुदाय के युवक ने किशोरी को किया अगवा, किशोरी को पुलिस ने किया बरामद।
रौनाही_अयोध्या।
अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी की बेटी को अगवा करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद बाजार के सभी व्यापारी थाने पहुंच गए और थाने का घेराव कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही एसपी भी कई थानों की पुलिस के साथ पहुंच गए। जिसके बाद कई टीमें बनाकर पीड़ित की बेटी की तलाश में लगा दी गई हैं।
मामला रौनाही क्षेत्र ड्योढ़ी बाजार का है। बताया जा रहा है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदाय में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर विवाद को शांत कराया। पुलिस ने गैर समुदाय के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसी बीच बृहस्पतिवार की शाम गैर समुदाय के युवक ने व्यवसाई की नाबालिग पुत्री को जबरिया अगुवा कर लिया। घटना की सूचना पर एसपीआरए क्षेत्राधिकारी सहित कई थानों की पुलिस ने कैंपेनिंग कर युवक सहित किशोरी की तालाश में जुट गयी है। पुलिस अगवा करने वाले आरोपी पर शिंकजा कसने की कवायद में आरोपी युवक के पिता और परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जिसमें युवक के रूदौली शुजागंज चौकी क्षेत्र खण्ड पिपरा निवासी एक रिश्तेदार के घर होने की भनक लगी है। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंची और आरोपी युवक और किशोरी को शरण देने वाले रिश्तेदारों को भी पुलिस ने शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। किशोरी के अगवा होने से व्यापारियों में खासा आक्रोश है। जिसके लेकर व्यापारियों ने दुकान बंद कर विरोध भी जताया है।
मामले में थाना प्रभारी ओ पी राय ने बताया कि मूर्ति विसर्जन में दो तथा किशोरी के अगुवा करने वाले ड्योढ़ी निवासी मुख्य आरोपी मेराज अहमद कुरैशी (पुत्र)शब्बीर अहमद कुरैशी तथा शरण देने वाले खण्ड पिपरा निवासी अब्दुल सत्तार को जेल भेजकर किशोरी को मेडिकल कराया जा रहा है।