images 4 3 - गृहमंत्री अमित शाह ने अमेठी कस्बे में किया रोड शो, 1 किलोमीटर के लंबे रोड शो में उमड़ा जनसैलाब।

गृहमंत्री अमित शाह ने अमेठी कस्बे में किया रोड शो, 1 किलोमीटर के लंबे रोड शो में उमड़ा जनसैलाब।

अमेठी - उत्तरप्रदेश

गृहमंत्री अमित शाह ने अमेठी कस्बे में किया रोड शो, 1 किलोमीटर के लंबे रोड शो में उमड़ा जनसैलाब।

images 2 3 - गृहमंत्री अमित शाह ने अमेठी कस्बे में किया रोड शो, 1 किलोमीटर के लंबे रोड शो में उमड़ा जनसैलाब।

अमेठी।

अमेठी में चुनाव प्रचार थमने के पहले कांग्रेस और भाजपा दोनो पार्टियों का शक्ति प्रदर्शन हुआ। एक तरफ प्रियंका गांधी ने जायस में रोड शो किया, तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अमेठी कस्बे कस्बे में रोड शो कर भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी को जिताने की अपील की। अमित शाह के साथ रोड शो में परिवहन मंत्री दयाशंकर, स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह समेत विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे। दरअसल आगामी 20 मई को पांचवे चरण में होने वाले मतदान को लेकर आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। चुनाव प्रचार के अंतिम दोनों पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जायस कस्बे में रोड शो किया और कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा को जिताने की अपील की तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के समर्थन के अमेठी कस्बे में रोड शो किया।

images 4 3 - गृहमंत्री अमित शाह ने अमेठी कस्बे में किया रोड शो, 1 किलोमीटर के लंबे रोड शो में उमड़ा जनसैलाब।

गृहमंत्री के रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा और लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। अमेठी कस्बे के रामलीला मैदान से शुरू हुआ, रोड करीब 1 किलोमीटर जाने के बाद राजेश मसाला फैक्ट्री के पास जाकर समाप्त हुआ। रोड शो में भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कहा कि 20 मई को सारे रामभक्त लोकतंत्र का हनुमान बन जाइये और कमल का बटन दबाइए। वहीं रोड शो को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि लोकतंत्र में जनता अपना नेता तय करती है। लोकतंत्र में जनता ही सबसे ऊपर है राहुल गांधी रायबरेली से भी चुनाव हारने वाले हैं। वो अमेठी से भागकर वायनाड गए और वहां से रायबरेली पहुंच गए। इस बार कांग्रेस रायबरेली और अमेठी दोनों सीटे हारेंगी। 55 सालों तक आपने उन्हें जिताया लेकिन कलेक्टरेट आफ़िस भी नही बन पाया। मोदी जी ने फ्री के कोरोना का टीका लगवाया। मोदी कहते है पूरा देश मेरा परिवार है। ये दो लोग लोगों के बीच मे चुनाव है।

images 3 2 - गृहमंत्री अमित शाह ने अमेठी कस्बे में किया रोड शो, 1 किलोमीटर के लंबे रोड शो में उमड़ा जनसैलाब।

रोड शो समाप्त करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी के घर पहुंचे। जहां उन्होंने लंच किया। इस दौरान सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह, विधायक अभय सिंह समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *